अगर आप हार्ड वर्क करते हैं जैसे की बिल्डिंग या लोहे का कोई भी काम करते हैं और आपके पास अगर मोबाइल है और वह इस कंडीशन में टूट जाए तो बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता है और इन सब कामों के बीच अगर मैं आपको बताऊं की इन मोबाइल का अगर इस्तेमाल करते हैं तो आपको शायद कभी भी नुकसान ना हो लिए चलते हैं लिस्ट देखते हैं
क्या आप जानते है इन मोबाइल को क्या कहते है
अगर नहीं तो हम आपको बताते है 1. Rugged (दृढ़) फोन्स कहा जाता है
ये फोन्स विशेष रूप से झटके, धूल, पानी, और गिरावट को झेलने
के लिए बनाए गए हैं:
CAT
S75
o MIL-STD-810H
सर्टिफाइड, 1.8 मीटर तक गिरावट सहनशील।
o IP68/IP69 रेटिंग (धूल/पानी प्रूफ)।
o 6.58"
डिस्प्ले, 5G सपोर्ट।
कैट कंपनी का मोबाइल जिसे आप एक बार
देख लेंगे तो उसकी बॉडी को देखकर ही आप समझ जाएंगे की यह मोबाइल की वैल्यू क्या है
और इसे किसके पास होना चाहिए यह ज्यादातर वर्कर्स रखते हैं या की मिलिट्री मैन इस
मोबाइल पर आपको कभी भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा आप जो पूछते रहते हैं कितना रैम
है कितना प्रोसेसर है और कितनी बैटरी है यह सब पूछने की जरूरत ही नहीं पड़ती इस
मोबाइल को लेने के बाद
AGM
H5 Pro
o 3 मीटर तक गिरने पर भी सुरक्षित।
o IP68,
IP69K, और MIL-STD-810H सर्टिफाइड।
o 7000mAh बैटरी, 48MP कैमरा।
AGM का कोई भी मोबाइल आप अगर लेते
हैं तो आपको वह सब मिलेगा जो एक नया मॉडल की मोबाइल पर चाहिए होता है यह मोबाइल
मार्केट के मोबाइलों से थोड़ा अलग है इनमें छोटे से छोटा मॉडल भी मौजूद है जो
सिर्फ 2G
को सपोर्ट करता है जिसका नाम है AGM M9 सस्ती
कीमत पर आप इसे भी ले सकते हैं यह आपके काम आ सकता है या फिर आप इसे महंगा भी ले
सकते हैं यह अपने बजट के अनुसार खुद देख सकते हैं
Nokia
XR21
o IP68/69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड।
o 1.8 मीटर तक गिरने पर भी सुरक्षित।
o 6.49"
डिस्प्ले, Corning Gorilla Glass Victus।
नोकिया का मोबाइल भी इस दौड़ में
आगे आ चुका है वैसे नोकिया के मोबाइल को मैंने अभी तक देखा नहीं कि वह इतना मजबूत
होगा लेकिन अगर आपको आजमाना है तो आप इस मोबाइल को भी ले सकते हैं
Doogee
S100
o 2.5 मीटर गिरावट सहनशील, IP68/IP69K/MIL-STD-810H।
o 10800mAh बैटरी, नाइट विजन कैमरा।
यह एक ऐसा मोबाइल है इसके सारे मॉडल
बहुत ही हैवी है और यह मोबाइल आपको बगैर किसी से पूछे भी आप उठा सकते हैं इस
मोबाइल पर आप पूरा भरोसा कर सकते हैं और यह मोबाइल एक हफ्ते का बैटरी बैकअप दे
सकती है अगर इसे सिर्फ नॉर्मली चलाया जाए तो इसके मुकाबले आईफोन कुछ भी नहीं है इस
पर आप वीडियो बनाओ वीडियो एडिटिंग करो गेम खेलो कुछ भी करो अगर यह धोखे से गिर
जाता है या इसे पटक दो तब भी इस मोबाइल को कुछ नहीं होने वाला
Ulefone
Armor 21
o 1.5 मीटर गिरावट सहनशील, MIL-STD-810G।
o 9600mAh बैटरी, थर्मल इमेजिंग कैमरा।
तगड़े मोबाइलों की गिनती Ulephon
armour 21भी किसी से काम नहीं है इस मोबाइल को भी आप ले सकते हैं इस
मोबाइल को इतना मजबूत बनाया गया कि आप इसके डिस्प्ले से किसी लकड़ी पर खिला ठोक
सकते हैं अब आप समझ सकते होंगे कि यह मोबाइल कैसा होगा
Blackview
BV8800
o IP68/IP69K
और MIL-STD-810G सर्टिफाइड।
o 8380mAh बैटरी, 50MP कैमरा।
Black view BV 8800 वैसे आपको बता दें ब्लैक व्यू के मोबाइल अगर आप देखना चाहे तो अमेजॉन
पर भी देख सकते हैं इस कंपनी के मोबाइल कुछ अलग ही रंग के दिखाई देते हैं जो सिर्फ
ऐसा महसूस करते हैं किस रात दिन भी चलाओ तब भी वह किसी से काम नहीं तो हमें दूसरे
फोन फिर क्यों चलाना एक बार इसे भी ट्राई करके देख सकते हैं
अब देखने
वाली बात यह है की हमने यहाँ पर किसी भी मोबाइल की रेम की बात नहीं की और न ही
किसी मोबाइल के प्रोसेसर यहाँ परकेमरे की बात भी नहीं की फिर भी इस इस मोबाइल में
आपको थर्मल कैमरे का भी ऑप्शन हैयानि आप के हाथो में जो मोबाइल है
वह बोहोत
ही कमल का हो सकता है यह मोबाइल को एक बार
जब चलाएंगे तो तुम्हे खुद पता चल जायेगा की यह मोबाइल केसा है इनमे से कोई भी
मोबाइल अगर लेना हो तो आँख बंद करके आप कोई भी मोबाइल को ले सकते है फिर देखना
आपका मित्र आपको कहेगा यह मोबाइल मिलता कहा है