भारत में आप कहीं भी चले जाएं ऐसी
कोई जगह नहीं है जहां पर एलपीजी गैस का इस्तेमाल ना होता हो और यह खतरा आए दिन
होते ही रहते हैं लेकिन किसी को यह बात की जानकारी नहीं होती है कि एलपीजी गैस के
साथ इंश्योरेंस कवर भी होता है अगर आपके किसी मित्र या आपके यहां यह किसी ऐसे
व्यक्ति के साथ गैस दुर्घटना होती है तो आप उन्हें उनकी मदद के लिए पूरी जानकारी
कुछ इस तरह दे सकते हैं आपको बस इन चीजों का याद रखना है
एलपीजी गैस से दुर्घटना होने पर
कितना मुआवजा मिलता है
अगर गैस सिलेंडर से किसी के यहां कोई दुर्घटना होती है तो उसे 40 लख रुपए तक का मुआवजा मिलता है जिनके यहां या डैमेज होता है जैसे की प्रॉपर्टी डैमेज या किसी को नुकसान या की किसी की मृत्यु हो जाती है इन मामलों को यह इंश्योरेंस कवर करता है यह उन लोगों को मुआवजा मिलता है जो लोग भारत गैस या एचपी गैस या कोई भी सिलेंडर जो रजिस्टर्ड होते हैं उन्हीं लोगों को यह मुआवजा मिलता है अगर आप एचपी गैस भारत गैस लेते हैं तो इन्हीं कंपनी से आपको रेगुलेटर और पाइप का भी इस्तेमाल करना होता है अगर इनमें से कुछ कमी रह जाती है तो शायद आपके मुआवजा में काफी अड़चन आ सकती है अगर आपके घर में गैस लीकेज होती है तब भी आपको मुआवजा मिल सकता है लेकिन शर्त यह है कि अगर आप एचपी का इस्तेमाल करते हैं तो एचपी का ही पाइप और एचपी का ही रेगुलेटर होना चाहिए मतलब सभी चीज एक ही कंपनी के होनी चाहिए
दुर्घटना के बाद हेल्प के लिए कुछ
नंबर्स दिए गए हैं जो टोल फ्री है
अगर कभी किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है जैसे की गैस लेकर जब होती है या फिर घर में या दुकान में आग लग जाती है उसे सिलेंडर की वजह से तो तुरंत आपको स्टॉल फ्री नंबर का इस्तेमाल करना है यह एचपी गैस वालो का टोल फ्री नंबर है 1800 233 3555 पर कॉल कर सकते हैं यह नंबर आपको 24 घंटे चालू मिलेंगे सातों दिन इमरजेंसी के टाइम पर तुरंत इस नंबर पर रिस्पांस मिल जाएगा और अगर आप मुआवजा चाहते हैं तो आपको इन चीजों को साथ में रखना होगा फिर की कॉपी और जहां पर आग लगी होती है उसकी रिपोर्ट और अस्पताल के पूरे डॉक्यूमेंट होने चाहिए फिर आपकी पूरी प्रक्रिया शुरू की जाएगी
मुआवजा
पाने के लिए कितने दिन लगते हैं
जब आपके यहां एलपीजी गैस से कोई हादसा हो जाता है तो आपको अपने नजदीकी एजेंसी वालों को खबर करना होता है फिर इसके बाद एजेंसी से कोई सर्वे करने वाला आपके यहां आएगा फिर वह यह दिखेगा की कितना नुकसान हुआ है और फिर इसके बाद यह प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी फिर 15 से 30 दिन के अंदर आपका काम हो जाता है
एचपी गैस बुकिंग मोबाइल नंबर के
फायदे
अगर आपके पास यह नंबर है 966 30 23456 तो आप इस पर एसएमएस करके अपने गैस की बुकिंग ले सकते हैं यह सिर्फ एचपी गैस के लिए है इसमें आपको व्हाट्सएप नंबर भी मिल जाता है अगर आपके यहां कोई दुर्घटना होती तो इस नंबर पर आप पूरी जानकारी दे सकते हैं या फिर गैस में कोई प्रॉब्लम आती है या कोई समस्या आती है तो इसे नजर अंदाज बिल्कुल भी आपको नहीं करना है आपको तुरंत इस नंबर पर रिपोर्ट करना है
नया गैस कनेक्शन के लिए कितना पैसा
लगता है
अगर एचपी का नया गैस सिलेंडर लेने जाते हैं तो आपको प्रीमियम इंश्योरेंस कभी ध्यान देना होता है यह आपके एचपी गैस पर सभी चीज कंबाइंड होता है और यह नये कनेक्शन पर जुड़ा हुआ होता है पहले यह 18 से ₹2000 में नया कनेक्शन मिल जाता था और अभी इसकी कीमत 5000 के आसपास होगी या फिर हर जगह इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है यहां पर आपको रेगुलेटर पाइप सभी को कंबाइंड करके दिया जाता है
गैस लेने वालों को इन बातों का ध्यान रखना है
अगर आप एचपी गैस लेते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा कि एचपी गैस वाले आपका पूरा ख्याल रखते हैं और सुरक्षा भी देते हैं वैसे आपको बता दे की गैस दुर्घटना बहुत कम होती है लेकिन अगर गलती से यह दुर्घटना हो भी जाती है तो हमें इसकी गाइडलाइन पर जरूर ध्यान देना है तभी जाकर मुआवजा मिल सकता है अगर आप चाहते हैं कि आपको मुआवजा मिले तो जो भी चीज ले वह एजेंसी से ऑथराइज्ड होना चाहिए और आपके दस्तावेज और रसीद सभी कंप्लीट होना चाहिए