Mobile Display Types Explained: TFT LCD, LED, OLED, AMOLED और MicroLED की पूरी जानकारी हिंदी में€



यह एक Thin-Film Transistor Liquid Crystal Display कहते है इसमें एक पतली ट्रांजिस्टर की परत लगाई जाती है इसी वजह से इसे थिन फिल्म ट्रांजिस्टर डिस्पले कहा जाता है यह बोहोत बारीक़ होता है और ये सब पहले के छोटे मोबाइल में लग कर आते थे  

TFT LCD कैसे काम करता है?

TFT LCD में छोटे छोटे क्यूब से बने हुए होते है उसे ही हम पिसल कहते है हर एक क्यूब के साथ एक ट्रांजिस्टर का कनेशन होता है जिसमे कलर सेटिंग को एडजेस्ट किया जाता है जैसे मॉल लो आपको मोबाइल की रौशनी को कम करना है या फिर ज्यादा करना है तो आप अपने अनुसार ब्राइटनेस को कम ज्यादा करसकते है 

जब कोई व्यक्ति मोबाइल में विडिओ या फिर कोई एक्टिविटी करता है तो डिस्प्ले की छोटे छोटे क्यूब बोहोत जल्दी जल्दी जलते और बुझते है और वही  इमेज बना कर दिखाई भी देते है

एक चीज आपने कभी देखा हो तो मोबाइल के डिस्प्ले में एक बेक लाइट होती थी जो सफ़ेद रंग की होती थी वही वस् डिस्प्ले को जलती थी और जो छोटे छोटे क्यूब के पीछे जलती है जिससे लाइट के ऊपर वाली डिस्प्ले में जो भी चित्र होता है वह अच्छा खासा कलर में दिखाई देता है


TFT LCD के मुख्य फीचर्स:

ये डिस्प्ले कम लगता में बन जाता है तेज़ रिस्पॉन्स टाइम इसका रिस्पोंस टाइम भी बेस्ट है अगर कोई गेम खेले या फिर कोई विडिओ सोंग देखे तो अच्छा पर्फोम करता है

स्वाभाविक सी बात है अगर कम लगत है तो बजट फोन में यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है और यह काफी पतला और हल्का होता है जिससे मोबाइल काफी स्लिम दिखाई देता है बस यह ओल्ड वर्जन की एक शुरुआत थी ।


TFT LCD के नुकसान (Disadvantages):

TFT LCD में सिर्फ एक चीज की कमी थी की अगर उसे साइड कोई देखे या फिर आप खुद साइड से देखते है तो वह आपको ब्लैक कलर दिखाई देगा यानि अगर कोई सोंग चल रहा है और आप उस मोबाइल को साइड से तिरछा कर के देखेंगे तो आपको देखने को मिलेगा की वह बेक हो जाता है इसमें बैटरी भी ज्यादा खपत होती है

और अगर आपने इसे धुप पर देखने की कोशिश करते है तो किसी छाया के निचे आने के बाद ही आपको उस मोबाइल में दिखाई देंगा


कहां इस्तेमाल होता है TFT LCD

अभी ये बोहोत ही कम यूज़ होता है लेकिन कही कही पर इसका इस्तेमाल कर देते है और अभी के एंड्राइड मोबाइल में ये डिस्प्ले आना बंद हो चुके है आभी आपको ये कही कही पर इनमे दिखाई दे सकते है

बजट स्मार्टफोन्स ,फीचर फोन्स ,एंट्री-लेवल टैबलेट्स, डिजिटल कैमरा स्क्रीन, कार नेविगेशन सिस्टम्स ,कुछ सस्ते लैपटॉप्स


2. LED (Light Emitting Diode) डिस्प्ले

 अमोलेड हर पिक्सल में आपको लाइट होती है और वह जल्दी पूछता है जब भी डिस्प्ले काम करता है इसका कंट्रास्ट इतना तेज होता है कि आप कितनी भी धूप हो उसमें आप डिस्प्ले को देख सकते हो

इस डिस्प्ले के रंग में जब ब्राइटनेस होती है तो और भी बढ़िया कलर दिखाई देते हैं अमोलेड डिस्पले खास तौर पर सैमसंग ने बनाया है और यह डिस्प्ले बहुत ही कम पावर में अच्छा परफॉर्म करती है जितने भी आप धूप में देखने वाले मोबाइल होंगे उन सभी में सैमसंग का यही डिस्प्ले लगा हुआ होता है

कितनी भी तेज धूप हो अगर आप इसका ब्राइटनेस फुल तेज कर देते हैं तब भी आपको कोई भी फर्क समझ में नहीं आएगा और डिस्प्ले को साफ-साफ देखा जा सकता है

 

3. OLED (Organic Light Emitting Diode)

OLED थोडा डिफरेंट है यह काफी पतला डिस्प्ले होता है और यह हर एक पिक्सल में लाइट जलती है

AMOLED डिस्प्ले की तरह ही काम करता है लेकिन उससे भी कम बिजली की खपत करता है यह OLED डिस्प्ले सिर्फ महंगे मोबाइल में लगाये जाते है


4. Mini LED

यह एलइडी डिस्पले ज्यादातर छोटे मोबाइल में आपको देखने को मिल सकते हैं यह एक अच्छा वजन हो सकता है यह आपको ज्यादातर स्मार्टफोन और टैबलेट में देखने को मिल सकता है और अभी इस समय पर इसका चलन थोड़ा काम हो गया है यह वजन के हिसाब से लोग इस्तेमाल करते हैं ज्यादातर यह पहले की मोबाइल में मिलते थे और अभी भी आते हैं


5. MicroLED

माइक्रो एलईडी एक नई तकनीक है जो पिक्सल लेवल पर काम करती है इस वाले डिस्प्ले पर आपको बहुत कम बैटरी की खपत मिल जाती है और इसका ब्राइटनेसबहुत हाई हाई लेवल का होता है यह खास तौर पर महंगी मोबाइल पर लगाई जाती है

दूसरी एलईडी की अगर बात करें तो आपने देखा होगा दूर से देखते हैं तो छोटे-छोटे एलईडी दिखाई देते हैं अगर उसे डिस्प्ले के पास जाओ तो मगर यह माइक्रो एलईडी है अगर आप इसके कितने भी करीब आ जाओ तब भी किसी भी चित्र में आपको अलग-अलग कोई भी चीज दिखाई नहीं देगी आपको कोई भी चित्र एकदम स्पष्ट नजर आएगा

निष्कर्ष:

मोबाइल में डिस्प्ले की गुणवत्ता और प्रकार उस डिवाइस की कीमत, उपयोगिता और प्रदर्शन को प्रभावित करते हैं। AMOLED और IPS LCD सबसे लोकप्रिय हैं, जबकि Mini LED और MicroLED जैसी नई तकनीकें प्रीमियम डिवाइसेस में दिखाई देती हैं।

 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!