Circular Journey Ticket Indian Railway: एक टिकट में करें कई शहरों की यात्रा, जानें पूरा प्रोसेस



Circular Journey Ticket(CJT) बोहोत से ऐसी जानकरी है जो अभी तक किसी को भी पता नहीं होती है और इसी का फायदा लोग उठा लेते जिसकी वजह से आपके ज्यादा से ज्यादा पैसे लग जाते है लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा आइये हम बताते है इसी इस्किम के बारे में

Circular Journey Ticket यह एक ऐसी यात्रा होती है जिसमे आप आठ स्टेशन तक ही सिर्फ सफ़र कर सकते है इसमें आप आठ स्टेशन के अंदर ही आपको यात्रा करनी होती है और आपको एक ही टिकेट के पैसे लगते है

ये उन लोगो के लिए होती है जिन लोगो को घुमने का मोहोत शोक होता है और इस टिकेट की वजह से आप अपने शोक को पूरा कर लेते है


🧾 Circular Journey Ticket की मुख्य जानकारी:

विशेषता

विवरण

🎯 उद्देश्य

एक ही टिकट में घूमने के लिए कई स्थानों की यात्रा करना

🏠 यात्रा प्रारंभ और समाप्ति

एक ही स्टेशन से शुरू और वहीं खत्म होती है

🚉 स्टेशनों की संख्या

अधिकतम 8 स्टेशनों तक यात्रा कर सकते हैं

💸 किराया

कुल दूरी के आधार पर डिस्काउंट सहित तय होता है

🪪 टिकट प्रकार

केवल रिज़र्वेशन टिकट स्लीपर, AC, आदि

📅 वैधता

कुल दूरी के अनुसार तय (उदाहरण: 3000 किमी तक – 15 दिन)

📍 कहाँ से लें

नजदीकी रेलवे स्टेशन का Chief Reservation Supervisor (CRS)


📝 Circular Journey Ticket लेने की प्रक्रिया:

1.   स्टेशनों की लिस्ट तैयार करें जिनसे आप यात्रा करना चाहते हैं।

2.   आपके पास कोई भी रेलवे स्टेशन में Chief Reservation Supervisor (CRS) से मिलें।

3.   उन्हें अपना यात्रा प्लान और स्टेशन की लिस्ट दें

4.   CRS आपकी दूरी निकालकर किराया तय करेगा और आपको टिकट देगा।

5.   इसके बाद, आप PRS काउंटर से उस टिकट पर ट्रेन और सीट की बुकिंग करवा सकते हैं।


Circular Journey Ticket के फायदे:

  • एक ही टिकट में कई स्टेशनों की यात्रा
  • किराये में छूट मिलती है
  • समय की बचत
  • टूरिस्ट के लिए बेहद फायदेमंद

🚫 ध्यान देने योग्य बातें:

  • यह टिकट ऑनलाइन बुक नहीं किया जा सकता, केवल स्टेशन से ही मिलता है।
  • केवल उन्हीं यात्रियों को दिया जाता है जो घुमने या धार्मिक यात्रा पर होते हैं।
  • Advance reservation जरूरी है, last minute में CJT नहीं मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!