TikTok Se Paise Kamane Ke 7 Tarike | TikTok से पैसे कमाने के 7 तरीके

 


इंडिया में भले ही tiktok न चल रहा हो लेकिन अभी भी लोग tiktok से अच्छा पैसा कमा रहे है आखिर क्या कारण है की tiktok को बोहोत से लोग पसंद कर रहे है और लोग अच्छा खासा पैसा भी बना रहे है क्या इसमें पैसा कमाने के कई अवसर खोल दिया है तो चलो आज इसी विषय में बात करते है  


क्या आप जानते है Wallaroo Media के आकडे के अनुसार जो लोग tiktok कोचलते है मिनिमम एक घंटा tiktok पर बिताते है आखिर क्यों क्या खास बात है हम आपको बताते है यू समझते है अगर कोई व्यक्ति एक घटा tiktok पर बिता रहा है तो आपके पैसा कमाने के चांस भी ज्यादा होंगे अब वो अवसर भी देख लो


tiktok पहले की अपेक्षा अभी इतना बूम पर है की इसमें कई अवसर मिलता है पैसाकमाने के शोर्ट फॉर्म विडिओ डालने से लेकर इसके फलोवर तक बोहोत तेजी से बढ़ते है अगर आप कमी करना चाहते है 


तो आपको एक बार tiktok को अजमाना के देखना चहिये अगर आप एक शोर्ट विडिओ को tiktok पर डालते है तो आपके व्यूज आने तय है यहाँ पर उतना कोम्पतिशन नहीं है जितना इन्स्टा और youtube पर है


tiktok पैसे कमाने के कई तरीके है यहाँ पर आप किसी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है tiktok से एअर्निंग करना ,और गिफ्ट लेना (जिसे हम डोनेशन भी कहते है

1. प्रायोजित कंटेंट बेचकर पैसे कमाएं | Sell Sponsored Content

आपके tiktok अकाउंट में अगर अच्छे फलोवर है तो आप अच्छा खासा पैसा बना सकते है अगर आपके पास 10,000 फलोवर है तो आपको स्पॉन्सरशिपऔर ब्रांड्स के मेसेज जरुर आयेंगे आप चाहे तो tiktok का ट्रेंड्स का भी इस्तेमाल कर सकते है

अगर आपके पास अच्छे व्युज आते है और आपके 10,000 फोलोवर है तो बड़े आराम से ब्रांड्स के साथ स्पांसरशिप मिलना चालू हो जाता है

tiktok पर youtube की तरह की अपने व्यूज पर पेसे देता है लेकिन tiktok 1000 व्यूज पर 2 से चार सेंत देता है क्योकि यह चाइना का  apps है इसका RPM भी बोहोत कम है लेकिन आपको ब्रांड के मेसेज जरुर आयेंगे


2. अपने प्रोडक्ट्स को शॉर्ट वीडियो से प्रमोट करें Use Short-Form Videos to Promote Your Products

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे एक शोर्ट विडिओ के साथ प्रमोट कर सकते है या फिर किसी का विडिओ कोपी कर के भी विडिओ को थोडा एडिट कर के प्रमोट कर सकते हो

Enfroy की टीम youtube ,tiktok,instagram पर शोर्ट विडिओ को डालकर

अच्छा खासा रेवेन्यू कर रहे है

Enfroy की टीम टोटल सोफ्टवेयर की शोर्ट विडिओ डालते है जिससे उनकी डिजिटल

सेल्स में बोहोत प्रॉफिट होता है  

3. TikTok Creator Fund से कमाई करें | Cash In on the Creator Fund

Tiktok में जो ल ओग रोज विडिओ डालते है उनके भी पैसे बनते है लेकिन उतने ज्यादा पैसे नहीं बनते है और कुछ लोग को मालूम नहीं होता है की Tiktok की पालिसी क्या है उसे अगर जन ले तो ज्यादा ठीक रहेगा

अगर कोई Tiktok अकाउंट बनता है और उससे कमाने की सोचता है तो उसकी उम्र कम से कम 18 वर्स होनी चाहिए या उसके ऊपर भी चलेगी उस क्रियेटर के 10,000 फोलोवर होने चाहिए और उसके अकाउंट में 30 दिन में 100,000 वियुज भी होने चाहिए 

अगर ये सब होता है तो वह पैसा कमा सकता है बड़े टिकटोकार्स का इस तरीके से ज्यादा कमाई नहीं होती है tiktok पर 1000 व्यूज पर कुछ ही सेंट मिलते है

4. TikTok को दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का रास्ता बनाएं | Use TikTok as a Door to Other Online Marketing Opportunities

अगर कोई व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है तो वह अपने ब्लॉग या फिर youtube पर tiktok से अच्छा खासा ट्राफिक भेज कर पैसा बना सकता है Adam Enfroy कहते है की यहाँ पर आप अपने यूजर्स को पकड़ सकते है और ऑनलाइन उन्हें उनके मुताबिक जो भी बेचना है वह सेल कर सकते है बस आपको अपना ट्राफिक भेजना है अपने प्लेटफोर्म पर


5. लाइव गिफ्टिंग से डोनेशन मांगें | Ask for Donations With Live Gifting

अगर आप tiktok को चालते तो आप अपने दर्शको से लाइव गिफ्ट भी मांग सकते हो इसमें ऐसा भी है अगर आप नहीं मांग रहे है तब भी आपके दर्शक आपको गिफ्ट करते है जिससे आपकी कमी होती है

लेकिन यहाँ पर एक समस्या है यह होती है की आपके दर्शक आपको जो भी गिफ्ट देते है वह वह वर्चुअल कोइन होता है जिसे कई जगह से गुजारा जाता है तब जाकर वह असली करेंसी में वह बदलता है आपको बताना चाहूँगा इस तरह से कोई ठीक से कमाई  तो नहीं होती है लेकिन खर्च जरुर चलते रहते है

 

6. TikTok से नई संभावनाओं को तलाशें | Use the Platform to Find New Opportunities

बोहोत से लोग tiktok से सेलेब्रिटी बन गए है इंडिया से इंडिया के bollywood में और बहार कंट्री से Addison Rae फिल्मो में और टीवी पर आने लगे है इसमें कोई दो राय नहीं है की कुछ नहीं होगा जब आप करेंगे तो होगा बस आपको अपने कदम उठाने है

7. अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग के लिए Influencers के साथ काम करें | Work With Influencers to Market Your Products and Services

अगर आप खुद अपने tiktok अकाउंट में एक्टिव नहीं है तो आप किसी क्रियेटर को पकड़ सकते है या फिर उनके साथ मिलकर काम कर सकते है और कोई भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है

 इस कम को करने के लिए अछे खासे स्किल्स की जरुरत पड़ेगी तभी यह काम हो पायेगा अगर आपमें कमी रहेगी तो कोई भी क्रियेटर क्यों जुड़ेगा आपसे इसलिए आपको पहले से ही तयारी रखना है आपको


Adam Enfroy कहते हैं,

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है या फिर किसी ब्रांड के साथ आप मिलकर कोई काम शुरू कर सकते है क्योकि tiktok कोई कमजोर प्लेटफोर्म नहीं है यकीन नहीं आता तो खुद जाकर एक बार आपको देखना चाहिए यहाँ पर ब्रांड की लाइन लगी हुई है

बस कुछ स्टेप्स है उन्हें फोलो कर लिया तो आप जल्दी सिख जायेंगे की काम कैसे

करना है

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!