अगर आप सोचते हैं कि आपने सबसे डरावनी फिल्म देख ली है, तो ज़रा इन हॉलीवुड हॉरर फिल्मों की लिस्ट पर नज़र डालिए। ये वो मूवीज़ हैं जिन्हें देखने के बाद रात को अकेले सोने की हिम्मत कम ही लोग जुटा पाते हैं। इनमें कुछ तो इतनी डार्क और खौफनाक हैं कि लोग आधे में ही फिल्म बंद कर देते हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो टॉप 10 हॉलीवुड हॉरर फिल्में जो लोगों के होश उड़ा देती हैं।
1. Hereditary – हेरिडिटरी: जब परिवार ही डर का अड्डा बन
जाए
Hereditary (2018) इस फिल्म में एक बूढी दादी की मौत हो जाती है इसके बाद उसे परिवार में
डरावनी घटनाएं शुरू हो जाती हैं और फिर उसे परिवार में सभी धीरे-धीरे शैतानी
शक्तियों से जुड़ जाते हैं और फिर इसके बाद जो माहौल तैयार होता है वह रोंगटे खड़े
कर देने वाला रहता है इसका भी बैकग्राउंड म्यूजिक और अचानक से भूत आ जाने वाले
काफी खौफनाक डरावना सीन इस मूवी में दिखाया गया है यह नए जमाने में किस तरीके से
भूत होते हैं वह भी दिखाया गया है
2. The Conjuring – द कंज्यूरिंग: सच्ची घटनाओं पर आधारित
The Conjuring (2013) किस फिल्म दिखाया गया है एक परिवार बड़ी मुसीबत में पड़ा हुआ होता है और
इस परिवार को बचाने के लिए जब जाते हैं तो आत्माओं का हमला चालू हो जाता है और यह
काफी रियल सीन लगता है इस पर भी अचानक से भूत आ जाते हैं और डर का एहसास भी हो
जाता है और वैसे आपको यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए
3. The Exorcist – द एक्जॉर्सिस्ट: अब तक की सबसे डरावनी क्लासिक
The Exorcist (1973) इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक 12 साल की लड़की होती है इसके आसपास
शैतानी शक्तियों घूमती है और लड़की के अंदर आत्माएं प्रवेश कर जाती हैं और एक
पादरी आता है भूत भगाने के लिए फिर यहां से खौफनाक सीन चालू हो जाता है बताते हैं
आपको कि इस फिल्म को कई लोग देखने के बाद बेहोश तक हो गए अगर डरना चाहते हैं तो
आपको यह मूवी एक बार जरूर देखनाहै
4. Insidious – इनसिडियस: आत्मा और शरीर के बीच की डरावनी दुनिया
Insidious (2010) यह एक काफी खतरनाक मूवी है और इस मूवी को जेम्स मैं डायरेक्ट किया था इसकी
कहानी बड़ी साधारण सी थी जो एक परिवार में एक बेटा जो कोमा में चला जाता है मगर
कोई भी डॉक्टर इलाज नहीं कर पाता बाद में पता चलता है कि उनका बेटा द फ्यूचर नाम
की एक दुनिया में फस गया है और बहुत सारी आत्माएं उसके शरीर में प्रवेश करने की
कोशिश कर रही है इस मूवी में बहुत ही खतरनाक म्यूजिक दिया गया है जब इसे आप अकेले
में देखेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे
5.
Sinister – सिनिस्टर: मौत की वीडियो टेप
सिनिस्टर
यह एक ऐसी मूवी है कि इसमें एक क्रीम राइटर होती है जो अपने नए घर में आठ वीडियो
खोजती है लेकिन उसे यह नहीं पता होता है की आठ परिवारों का मर्डर हो चुका होता है
और बहुत पुराने भूतों ने उसे परिवार का मर्डर किया होता है जब उसे धीरे-धीरे इस
बात का पता चलता है तो पूरा परिवार खत्री में आ जाता है फिर इस फिल्म में जो
सस्पेंस बढ़ता है धीरे-धीरे बहुत ही मजा आता है
6.
The Babadook – द बाबाडूक: मानसिक बीमारी या असली राक्षस?
The Babadook (2014) इस फिल्म में आप देखेंगे की एक विधवा मां अपने छोटे बेटे के साथ एक अजीब
सी babadook बुक पड़ती है और बुक पढ़ने के साथ-साथ धीरे-धीरे
मानसिक रूप से डरना चालू हो जाते हैं इस पर कहानी ऐसी लिखी हुई होती है की
धीरे-धीरे उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं और जो यह लोग सोचते हैं धीरे-धीरे हकीकत
बनकर सामने आ जाती है इस फिल्म में मानसिक तनाव और अकेलेपन में जो डर बैठता है और
जैसा मन काम करता है उसे तरीके से दिखाया गया है यह भी एक खौफनाक मूवी है जिसे
देखने के बाद डरने में मजा आएगा
7. Paranormal Activity – पैरानॉर्मल एक्टिविटी: कैमरे में कैद हुआ खौफ
यह एक लो बजट की मूवी है
लेकिन यह काफी खतरनाक और खौफनाक सीन दिए हैं जो कि एकदम रियल है यह अजीब सी घटनाओं
को रिकॉर्ड करने के लिए कैमरे लगते हैं और ऐसी ऐसी डरावनी चीज कैद कर लेते हैं जो
बाद में इन सभी लोगों को दिक्कत में डाल देती है इस मूवी को देखने के बाद शायद या
आप अकेले यह सुनसान जगह पर जाएं
8.
The Ring – द रिंग: एक वीडियो कॉल और 7 दिन
बाद मौत
The Ring (2002) यह एक जापानी ओवी है लेकिन यह हॉलीवुड की रिमेक है इसमें आपको विडिओ
क्लिप पर पूरी मूवी को बनांय गया है और जो भी उसे देखता है उसकी मृतु सात दिनों के
अन्दर ही हो जाती है इस फिल में आपको धीरे धीरे डरने का अहसास होगा और यह मूवी
काफी सस्पेंस है जो आपको डरने में मजबूर कर देगा यह फिल्म शुरू से लेकर लास्ट आपको
भरपूर मजा देगी इसे भी एक बार जरुर देखना चाहिए
9. The Texas Chainsaw Massacre – टेक्सस चेनसॉ नरसंहार: खून, चीखें और पागलपन
The Texas Chainsaw Massacre (1974)
इस
फिल्म में एक परिवार एक अंजन रस्ते से गुजर रहे होते है लेकिनउन्हें रस्ते पर खल
इघर मिलता है और उसमे रहने के लिए चले जाते है और यह इगलती उनको भरी पद जाती है
इसमें एक व्यक्ति है है जिसका फेस चमड़े से बना हुआ होता है और फिर उनकी हारकर एक
के बाद एक बहार आती है यह मूवी अपने समय में बोहोत ही ज्यादा डरावनी मूवी कहलाती थी
आप एक बार जरुर देखना यह मूवी
10.
Midsommar – मिडसमर: दिन की रोशनी में भी डर
Midsommar (2019) यह कुछ दोस्तों की कहानी पे आधारित है यह मूवी जो एक गाव में जाते है और
उनके साथ रहना चालू कर देते है बाद में पता चलता है की दिन में कुछ अजीब हो रहा है
होरेर मूवी में हमेशा रात में कुछ होता है लेकिन आपको बता दे की इस गाव में दिन
में दोस्त लोग मरना चालू हो जाते है बाद में पता चलता है की यहाँ के लोग ही कुछ
गलत एक्टिविट से जुड़े हुए लोग रहते है इसे भी एक बार जरुर देखना चाहिए आपको
Final Words – क्या आप इनमें से कोई फिल्म पूरी देख पाएंगे?
इनमें से कई फिल्मों को लोगों ने आधे में छोड़ दिया, कुछ ने देखा तो डर के मारे नींद नहीं आई। अगर आप भी खुद को हॉरर फिल्म्स का फैन मानते हैं, तो इन फिल्मों को देखने की हिम्मत जुटाइए — लेकिन चेतावनी के साथ।